21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली सुपर फास्ट समेत कई ट्रेनों में नो रूम

राज्य से बाहर एडमिशन कराने वाले छात्रों की भी आवाजाही बढ़ी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई रूट के यात्री है अधिक परेशान समस्तीपुर : ईद के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. परदेस से घर लौटे लोगों को वापस काम पर लौटने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है. खास कर दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों […]

राज्य से बाहर एडमिशन कराने वाले छात्रों की भी आवाजाही बढ़ी

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई रूट के यात्री है अधिक परेशान
समस्तीपुर : ईद के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. परदेस से घर लौटे लोगों को वापस काम पर लौटने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है. खास कर दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में अगस्त माह से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति आदि ट्रेनों में नो रूम है. लोगों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. यहां तक की लोगों को लंबी लाइन लगाने के बाद तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है. काउंटर खुलते ही टिकट वेटिंग हो जाता है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पुणे के एक कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाले सतमलपुर के अशफाक खान ने कहा कि मुंबई रूट के किसी भी ट्रेनों में अगस्त से पहले कन्फर्म टिकट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह लगातार तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए लाइन लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.
यहीं स्थिति दिल्ली के लिए टिकट लेने पहुंचे गंगापुर अशोक कुमार महतो की है. अशोक ने बताया कि वह दिल्ली में काम करता है पिछले दिनों माता के बीमार होने पर घर आया था अब जाने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है. कंपनी वाले ने धमकी दी है, दो दिनों में काम पर नहीं लौटे तो उसकी जगह दूसरे को रख लेंगे.
ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति
वैशाली सुपर फास्ट – एक अगस्त
स्वतंत्रता सेनानी – 28 जुलाई
बिहारसंपर्क क्रांति – एक अगस्त
पवन एक्सप्रेस – एक अगस्त
गरीब रथ -एक अगस्त (जयनगर
से खुलने वाली)
गरीब रथ -एक अगस्त (सहरसा से
खुलने वाली)
यसवंतपुर एक्सप्रेस – 31 जुलाई
गंगा सागर एक्सप्रेस – 20 जुलाई
पर्व के बाद अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. वहीं अभी एडमिशन आदि के लिए भी लोगों का आना-जाना बढ़ा हुआ है. इससे ट्रेनों में सीटों की किल्लत चल रही है. वैसे लोग ट्रेनों में प्रीमियम टिकट लेकर व विशेष ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. वैसे स्थिति बहुत जल्द नियंत्रित हो जायेगी.
बीरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी, समस्तीपुर रेल मंडल
ट्रेनों में टिकट का कोटा
ट्रेन स्लीपर एसी – 3 एसी -2 एसी फस्ट
वैशाली सुपर फास्ट 400 60 40 10
बिहार संपर्क क्रांति 400 60 40 10
स्वतंत्रता सेनानी 400 60 40 00
पवन एक्सप्रेस 400 60 18
गरीब रथ (जयनगर) 450
गरीब रथ (सहरसा) 450

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें