सिंघेश्वर स्थित बुढावे पुल के पास पानी में तैरता मिला था शव परिजनों ने साजिश के तहत मौत का लगाया आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी 23 वर्षीय स्मित आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. युवक का शव बुधवार सुबह करीब 8 बजे मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर स्थित बुढावे पुल के पास पानी में तैरता मिला. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से देर रात हुई. मृतक की पहचान स्मित आनंद, पिता अभय कुमार यादव, निवासी शाहपुर वार्ड 7 के रूप में हुई. परिजनों के मुताबिक मृतक के पिता किसान हैं. स्मित 17 नवंबर को आरपीएम कॉलेज से स्नातक का मूल प्रमाण पत्र लेने गया था. उसी दिन बहन जूली कुमारी से उसकी अंतिम बातचीत शाम 6:35 बजे हुई थी. जिसमें उसने बताया था कि कॉलेज का काम पूरा नहीं हुआ है और वह मघेपुरा में दोस्त के जन्मदिन समारोह में रुकेगा. इसके बाद रात 9:20 बजे पड़ोसी विजय कुमार से उसकी दूसरी बात हुई. जिसमें उसने बताया कि वह सिंघेश्वर में है. कहा जा रहा है कि उसके साथ मोबाइल और बाइक भी छीन लिया गया. युवक जिस बाइक से गया था, वह पड़ोसी श्रावण कुमार की बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस अभी घटना की पुष्टि में जुटी है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. परिजनों का आरोप है कि यह घटना प्राकृतिक नहीं है और इसमें साजिश की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कॉल डिटेल्स व घटना स्थल की जांच की जा रही है. घटना से परिजनों में मातम छा गया. गांव में शोक का माहौल है. लोगों ने पुलिस से जल्द खुलासा कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

