14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्गा बनाने से किया मना तो चचेरे भाई ने चाकू घोंप कर ले ली जान

मुर्गा बनाने से किया मना तो चचेरे भाई ने चाकू घोंप कर ले ली जान

पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट पंचायत स्थित वार्ड सात खरबन्ना महादलित बस्ती में रात के भोजन में मुर्गा बनाने से मना किए जाने पर गुरुवार की रात चचेरे भाई ने चाकू घोंपकर बेरहमी से अपने भाई की हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों को चेचक हो गया है. चेचक होने से घर परिवार में मांस-छली घर आंगन लाना शास्त्र के अनुसार वर्जित रहता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात राजा सादा, पिता उमेश सादा खाने के लिए आंगन में मुर्गा ले आया. जिस पर घर के लोगों द्वारा मुर्गा बनाने का विरोध किया गया. राजा सादा परिवार के किसी भी सदस्य का बात नहीं मान रहा था. उसी पर उनके चचेरे भाई 30 वर्षीय चंदन सादा, पिता कुलदेव सादा से कहासुनी होते हाथापाई होने लगी. इसी बात से नाराज राजा सादा अपने घर से धारदार चाकू लाया तथा चंदन सादा के पेट में घोंपकर जख्मी कर दिया. चंदन सादा जमीन पर गिर गया. परिजन एवं कुछ स्थानीय लोग पतरघट पुलिस को सूचना दिये बिना इलाज के लिए सहरसा ले गये. जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान चंदन सादा की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घर में मातमी सन्नाटा छा गया. लोगों के बीच नशे की हालत में चाकू घोंपकर जख्मी किये जाने की चर्चा होती रही. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बोलने में असहज महसूस कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में पुअनि विकास कुमार सिंह, नीरज कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार सिंह, रिचा कुमारी सहित पुलिस बल एवं एसएफएल टीम घटना स्थल पर पहुंची व मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही. पुलिस ने हत्यारोपी के घर से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद कर लिया तथा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कई ठिकाने पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. परिजनों में मचा कोहराम मृतक चंदन सादा के पिता चार भाई कुलदेव सादा, सीताराम सादा, दिनेश सादा एवं उमेश सादा है. मृतक कुलदेव सादा का पुत्र और हत्या करने वाला उमेश सादा का पुत्र राजा सादा है. सब का घर एक ही जगह आसपास में है. मृतक आपस में तीन भाई में सबसे बड़ा था. मृतक अपने पीछे मां संजूला देवी, पिता कुलदेव सादा सहित पत्नी पूनम देवी, पुत्र दिलखुश, मनखुश एवं लवकुश को छोड़ गया है. सहरसा से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. महादलित टोला में शव देखने लोगों की भीड़ जुट गयी. भाई का भाई द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किये जाने के मामले में लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे थे. चंदन की हत्या से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. मां, पिता, पत्नी एवं बच्चों की चीत्कार से लोग अपनी आंखों का आंसू नहीं रोक पा रहे थें. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर एसएफएल टीम के साथ पहुंच कर हत्या में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है तथा मृतक की मां संजूला देवी के आवेदन पर राजा सादा को नामजद करते उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel