24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे रैक प्वाईंट पर उर्वरक का किया गया सत्यापन

रेलवे रैक प्वाईंट पर उर्वरक का किया गया सत्यापन

850 मैट्रिक टन यूरिया हुआ प्राप्त सहरसा . रैक प्वाईंट पर शुक्रवार को राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी का 850 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है. जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद शर्मा ने बताया कि यूरिया प्राप्त होने की सूचना पर उर्वरक सत्यापन व नमूना संग्रह के लिए सहायक निदेशक रसायन को निदेशित किया गया. प्राप्त रैक में थोक उर्वरक विक्रेता मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स को 161 मैट्रिक टन, श्री बजरंग खाद भंडार को 374 मैट्रिक टन एवं मेसर्स उग्रमाया इंटरप्राइजेज को 315 मैट्रिक टन कुल 850 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि प्राप्त उर्वरक को प्रखंडवार उपावंटित कर दिया गया है. साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि आवंटित मात्रा के अनुसार ही प्रखंडों में उर्वरक की आपूर्ति करें. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर व सिमरी बख्तियारपुर को गहन पर्यवेक्षण के लिए निदेशित किया गया है. कृषि समन्वयकों को उर्वरक आपूर्ति एवं खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठान पर प्राप्त होने पर इसका भौतिक सत्यापन के लिए निदेशित किया गया है. अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री किए जाने की शिकायत किसानों से प्राप्त होती है तो वैसे उर्वरक विक्रेताओं के जांच के बाद उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित व रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. पंचायत में पदस्थापित सभी कृषि समन्वयक विभाग द्वारा उर्वरक निरीक्षक घोषित हैं. साथ ही मूल्य नियंत्रण एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उर्वरक निरीक्षक घोषित हैं. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जो उर्वरक निरीक्षक हैं को मूल्य नियंत्रण, कालाबाजारी को रोकने एवं सरकार द्वारा लागू जीरो टॉलरेन्स नीति का अनुपालन कराने का सख्त निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel