सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के देहद रोड से बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों से मोटर पंप व मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर नगर पंचायत के देहद रोड निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि बीती रात परिवार के सभी लोग अन्य दिनों की तरह खाना खाकर सो गये. इस दौरान घर की सीढ़ी के नीचे लगा घरेलू मोटर पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह जगने पर हुई. इधर चोरी की घटना की जानकारी बाद अन्य घरों में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आयी. जिसमें देहद रोड स्थित ही चुनचुन मुखिया के पुत्र सोनू कुमार के सोये अवस्था में तकिए के नीचे रखे मोबाइल के अलावा मुकेश साह के पुत्र रवि कुमार के नवनिर्मित घर के ग्रिल का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा मोटर पंप चोरी किये जाने की बात सामने आयी. चोरी की घटना की सूचना थाना पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गयी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

