बुलेट बाइक जब्त सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना पर एनएच 107 स्थित भिखागाछी के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 46.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. तस्कर बुलेट से मादक पदार्थ की डिलीवरी के लिए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से स्मैक और बाइक दोनों जब्त कर लिया है. शनिवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि पुअनि रामनाथ पासवान के नेतृत्व में पुलिस दल रात्रि गश्ती पर थे. इसी दौरान रात 11 बजकर 56 मिनट पर टीम को सूचना मिली कि एक बुलेट बाइक पर सवार दो युवक अंग्रेजी शराब लेकर सरडीहा से भौरा की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आयी और सरडीहा की ओर रवाना हो गयी. करीब बारह बजकर 15 मिनट पर पुलिस ने भिखागाछी के पास बाइक को घेर लिया और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान सलखुआ प्रखंड के गोसपुर निवासी गदर कुमार एवं नप क्षेत्र अंतर्गत भौरा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान सोनू कुमार के जैकेट से काले प्लास्टिक में लिपटा चिपचिपा पदार्थ मिला, जिसकी पहचान स्मैक के रूप में हुई. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब्त पदार्थ का वजन 46.70 ग्राम निकला. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में बख्तियारपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

