सौरबाजार . बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बनचौलहा वार्ड संख्या चार में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प के दौरान मंगलवार को एक पक्ष के शंकर सुमन सिंह को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते 24 घंटे के अंदर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में सुरेश ठाकुर उर्फ छोटेलाल ठाकुर एवं एक महिला शामिल है. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. दो वारंटी गिरफ्तार सौरबाजार . स्थानीय पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी दुहबी गांव निवासी रामचंद्र भगत एवं सौतारी भरना निवासी पिंटू भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेजा दिया. जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

