14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से दो घर सहित नगदी व सारी संपत्ति खाक

आग से दो घर सहित नगदी व सारी संपत्ति खाक

सलखुआ . अप्रैल माह में तापमान में बढ़ोतरी एवं चल रहे पछुआ हवा से प्रखंड क्षेत्र में आग अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. थोड़ी सी लापरवाही के कारण सब कुछ राख में तब्दील हो जाता है. शनिवार को इसी तरह का मंजर सामने आया है. शनिवार के दिन में कोपरिया में दो घर जल गये एवं रात में भेलवा में भी अग्नि ने दो घर को जला डाला. मिली जानकारी के अनुसार सलखुआ अंचल क्षेत्र के भेलवा गांव में शनिवार की रात लोग घर में सोए हुए थे कि अचानक घर में लगी आग से सारा सामान सहित दो महादलित का घर राख में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि गोरदह पंचायत के वार्ड नंबर 04 भेलवा गांव में आधी रात को सौगारथ राम परिवार सहित घर में सोए हुए था कि आधी रात को आग की गर्मी से नींद खुली तो देखा घर में आग लग गई है. किसी तरह पूरे परिवार को जगा कर घर से बाहर लाया तथा हल्ला किया. हल्ला पर आस पड़ोस के लोग आकर आग बुझाने का प्रयाय करने लगे. आग की लपटें तेज थी. जब तक ग्रामीण पहुंच आग बुझाने में लगे, तब तक सौगारथ राम पिता डोमी राम एवं मो शनिचरी देवी पति स्व रामप्रवेश राम का घर जल कर राख में तब्दील हो गया. इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान कपड़ा, अनाज, बर्तन, साइकिल, कोठी, ट्रंक सहित सारा सामान यहो तक की घर में रखा 45 हजार 500 रुपए भी जल गया. सौगारथ राम की पत्नी चंदन देवी ने बताया कि मेरे पति बाहर से मजदूरी कर 50 हजार रुपए कमा कर लाये थे. दो दिन पूर्व ही अपने ऑपरेशन के लिए 45500 रुपया बैंक से निकाल कर लाए थे. वह भी जल गया. अब कैसे ऑपरेशन होगा और कैसे होगी चार बेटियों की शादी. इस अगलगी में दोनों घर में रखा धान, गेंहू और मक्का फसलों के अनाज, नगदी समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. लिहाजा पीड़ितों में मातम पसरा हुआ है. आग कैसे लगी इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कुछ लोग बिजली के शॉट सर्किट से तो कई ने मवेशी के लिए लगाए गए अलाव से निकली चिंगारी का कारण बताया है. इस बाबत सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है, जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel