कहरा. बनगांव थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम बरियाही बनगांव बायपास सड़क मे अपराध की योजना बना रहे एक बाइक पर सवार द़ो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो आये दिन बरियाही बनगांव बायपास सड़क में देर शाम के बाद अज्ञात अपराधी राहजनी की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते थे. जिसकी शिकायत पर बनगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते दो बदमाशों को दबोचने का काम किया. बनगांव थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक के पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. दोनों आरोपी बरियाही कमलपुर निवासी विशाल कुमार और संजय कुमार है. जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ………………………………………………………………………………… कर्मियों ने नशा मुक्त समाज निर्माण की ली शपथ महिषी. नशा मुक्त भारत की पांचवीं वर्षगांठ पर प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मियों के संग राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ ली. लोगों ने स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण के लिए नशा से दूर रहने की बात कही. स्वयं सहित परिवार व समाज को नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष शंभु मुखिया, शिक्षक संजय कुमार झा, संतोष कुमार, योगेंद्र मुखिया, कर्मी राजीव कुमार, मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

