9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमा-सुगमा मार्ग में दो बाइक टकराई, एक युवक घायल

बनमा-सुगमा मार्ग में दो बाइक टकराई, एक युवक घायल

बनमा ईटहरी. सोमवार को बनमा-सुगमा मार्ग पर परसबन्नी चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से सोनवर्षा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही दो अनियंत्रित बाइकें आपस में टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पल्सर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि बुलेट के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. घायल युवक को छाती में चोट आयी है. घायल युवक की पहचान महिनाथ नगर (बैलदौड़ थाना) निवासी दहल यादव के पुत्र मन्नू कुमार के रूप में हुई है. मन्नू कुमार ने बताया कि वे सलखुआ स्थित अपने मामा के घर से वापस अपने घर जा रहे थे. परसबन्नी चौक के पास परब दिशा से आ रही बुलेट बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान सलखुआ हॉस्पिटल के मैनेजर रमन कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली है और गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel