महिषी. क्षेत्र के ठुठा निवासी संजीत पासवान व खजुराहा निवासी गोलू चौपाल को रंगदारी वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल के मालदह जिला के कालियाचक थाना के शारदा नगर निवासी मिराजुल शेख का पुत्र अजीम शेख क्षेत्र में फेरी दुकान चला रोजगार कर रहा था. गिरफ्तार दोनों अपराधी इससे जबरन रंगदारी वसूली करता था. पिछले 18 मार्च को कारोबारी अजीम ने रंगदारी देने से मना किया तो इन दोनों ने कोठिया पुल के पास नगदी व मोबाइल छीन ली. पीड़ित अजीम ने महिषी थाना में आवेदन दे दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई व अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की घेराबंदी में पुलिस बल के जवानों ने आरोपी द्वय को पांच हजार नगद, एक मोबाइल सहित घटना में प्रयोग किये जाने वाली बाइक के संग दबोच थाना लाया व रंगदारी के आरोप में जेल भिजवाया. ……. रंगदारी नहीं दी तो जमीन पर कर लिया कब्जा सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 18 नियामत टोला निवासी मो शलाउद्दीन ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है कि डुमरैल मौजा में स्थित जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने पहले रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये की मांग की थी. जब उन्होंने देने से इंकार कर दिया तो 8 मार्च की रात उनकी चाहरदीवारी तोड़कर लगभग 12 धूर जमीन पर कब्जा कर लिया और चदरा करकट से घेराबंदी कर कब्जा कर लिया. आरोपितों ने जमीन पर रखा लगभग 30 हजार रुपये का बालू-गिट्टी भी लूट लिया. जब सलाउद्दीन सुबह अपनी जमीन पर पहुंचा तो आरोपितों ने हथियारों के साथ हमला कर दिया और मारपीट की इस दौरान उसकी जेब से 35 हजार रुपया भी छीन लिया. पीडित ने बताया कि मुख्य आरोपित मो शमशेर ने पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि रंगदारी नहीं दी तो पूरी जमीन कब्जा कर लेंगे. सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है