सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति सभागार में गुरुवार को जनवितरण विक्रेताओं को फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता, नियंत्रण व भंडारण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मौजूद जनवितरण विक्रेताओं को फोर्टिफाइड चावल के न्यूट्रिशनल वेल्यू, फोर्टिफाइड चावल के सेवन से कुपोषण आदि जैसे बीमारियों से होने वाले बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान एमओ दानिश रजा ने जनवितरण विक्रेताओं को फोर्टिफाइड चावल के उपयोग से होने वाले फायदे को लेकर लोगों को भी जागरूक किये जाने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साह, राजकुमार गुप्ता, परमानंद विश्वास, भोला सिंह सहित अन्य जनवितरण विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

