महिषी. क्षेत्र के सिरवार पुनर्वास में कतिपय दबंगों के द्वारा स्थानीय ग्रामीण दीपक पासवान का बाल काट, चेहरा पर चूना लगा व गले में जूता का माला डाल गलियों में घुमाने के वायरल वीडियो पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते पीड़ित युवक को बंधन मुक्त कराया. पीड़ित युवक दीपक पासवान ने जानकारी देते बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बीती रात उसके घर का दरवाजा खटखटाया व दरवाजा खोलने पर उसकी पत्नी को जबरन घर से बाहर खींच साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर उन सबों ने उनके साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. दीपक के लिखित आवेदन पर गांव के आठ नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने जानकारी देते बताया कि नामजदों में राम पुकार यादव, रोहित यादव व लवकुश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. …………………………………………………………………………… दो दिवसीय अजब रंगीला गजब रंगीला महोत्सव आठ व नौ को सहरसा . श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा दो दिवसीय अजब रंगीला गजब रंगीला महोत्सव आठ व नौ अप्रैल को मनाया जायेगा. जानकारी देते मंडल सचिव आदित्य मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम में इंदौर से अनुष्का अद्विका, दिल्ली से रितु पंचाल, गंगारामपुर से कन्हैया झा, भिवानी से हर्ष तनेषा, सहरसा से रवि शर्मा व दिल्ली से बंटी सोनिया द्वारा भजनों की अमृत गंगा व बेहतरीन झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. कार्यक्रम बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर प्रांगण स्थित श्याम मंदिर में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत आठ अप्रैल के सुबह भव्य निशान यात्रा से होगी. जो सुबह शंकर चौक स्थित सत्संग भवन से शहर भ्रमण करते श्याम मंदिर पहुंचेगी. मंडल के सभी सदस्य इस कार्यक्रम के अंतिम तैयारी में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है