मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर ऑटो पलटने से हो गयी थी महिला की मौत पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा बस्ती वार्ड 6 निवासी 40 वर्षीया बीबी नूरजहां का रविवार की सुबह मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सुखासन चकला के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतका का शव पैतृक घर कहरा पहुंचते हीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि अपने पड़ोसी के ऑटो से वह सपरिवार सहरसा में वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने मधेपुरा होकर जा रहा था. उसी दौरान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सुखासन चकला पेट्रोल पंप के समीप चालक की लापरवाही से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घटना में बीबी नूरजहां सहित मो सद्दाम, मो सज्जाद, बीबी खुशबू, मो सजाद, मो इम्तियाज गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मार्निंग वॉक कर रहे राहगीरों ने एकजुट होकर सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया. जहां डाक्टर द्वारा गंभीर रूप से जख्मी बीबी नूरजहां को मृत घोषित कर दिया गया तथा शेष जख्मी का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मधेपुरा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मृतका के परिजनों से जानकारी लेते कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाते परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पति मो सबूल दिल्ली में परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. बीबी नूरजहां की मौत से परिजनों सहित सभी सगे-संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. इधर पड़ोसी के दुर्घटनाग्रस्त ऑटो बीआर 43 पीए 1610 को आक्रोशित परिजन पकड़कर अपने घर पर ले आये. जबकि घटना के बाद ऑटो चालक रूनदेव दास मौके से फरार होने में कामयाब रहा. सोमवार की सुबह मृतका के परिजनों द्वारा बीबी नूरजहां खातून के शव को सुपूर्द ए खाक की तैयारी में जुटे थे. इधर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि व कुछ सामाजिक कार्यकर्ता मृतका के परिजनों पर शव की कीमत लगाकर सुलह समझौते के प्रयास में समाचार प्रेषण तक जुटे थे. जबकि सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर मधेपुरा पुलिस भी कार्रवाई में जुटी हुई है. इस बाबत मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के आलोक में मधेपुरा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक थाना में दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

