11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेल्डिंग दुकान में लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही चोरी की घटना

थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही चोरी की घटना सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों के अंदर अज्ञात चोरों गिरोह द्वारा एक विद्यालय व एक वेल्डिंग दुकान में लाखों की चोरी कर हड़कंप है. इससे रात्रि गश्ती पर भी सवालिया निशान लगता जा रहा है. बुधवार की देर रात नगर पंचायत सोनवर्षा क्षेत्र के मनौरी चौक स्थित गोपाल शर्मा के वेल्डिंग की दुकान में बुधवार की रात चोर दुकान में रखा लोहे का सारा उपकरण उठा कर चलते बने. लोहे के उपकरणों का वजन कई क्विंटल होने की वजह से कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें कई चोरों द्वारा मिलकर किसी वाहन पर लादकर ले जाया गया होगा. गुरुवार की सुबह जब पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षाराज थाना पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंच आवश्यक छानबीन की गयी. पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने को दिए गये आवेदन के अनुसार चोरों ने उसके चदरे से निर्मित दुकान के उत्तरी हिस्से को तोड़ करीब 50 हजार रुपये का कई क्विंटल का दो वेल्डिंग मशीन, 12 हजार रुपयों का एक कटर, एक ग्राईडंर, बिजली का मोटा तार, होल्डर व लोहे का हथौड़ा सहित अन्य कई उपकरण सहित दुकान ही खाली कर दिया. जिससे पीड़ित दुकानदार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ी हो गयी है. बताते चलें कि अज्ञात चोरों ने बीते सोमवार की रात मध्य विद्यालय शाहमौरा के दरवाजे का ताला तोड़ स्मार्ट क्लास एवं प्रयोगशाला में रखे लाखों रुपयों के कई उपकरणों का चोरी कर ली थी. इसके साथ ही 11 मई को भी मध्य विद्यालय परवाहा परिसर में लगाये गये लाखों रुपयों के जिम उपकरणों की चोरी कर ली गयी थी. जिसका उद्भेदन आज तक पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel