मनमाने रवैये व दबंगई के खिलाफ की थी शिकायत पतरघट. मध्य विद्यालय गोलमा में पदस्थापित स्थानीय प्रखंड शिक्षक के मनमाने रवैये व दबंगई के खिलाफ प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग को की गयी शिकायत के आलोक में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने उक्त शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया है. सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सह बीडीओ आलोक कुमार ने अपने कार्यालय से जारी पत्र में कहा है कि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय गोलमा द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की समीक्षा के बाद विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाये रखने तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से छात्र-शिक्षक अनुपात में मध्य विद्यालय गोलमा के प्रखंड शिक्षक राम मोहन सिंह को मध्य विद्यालय गोलमा से मध्य विद्यालय सबैला स्थानांतरण किया जाता है. प्रखंड शिक्षक राम मोहन सिंह को निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही दो दिनों के अंदर स्थानांतरित विद्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करें. जिसकी सूचना सभी संबंधितों को दी जाये. जिसकी प्रतिलिपि स्थानांतरित प्रखंड शिक्षक राम मोहन सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पतरघट, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित की है. सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरघट के कार्यालय आदेश के अनुपालन में मध्य विद्यालय गोलमा के प्रधानाध्यापक ने स्थानांतरित प्रखंड शिक्षक को पत्र जारी कर अपने विद्यालय से विरमित किया. मालूम हो कि स्थानांतरित प्रखंड शिक्षक वर्ष 2006 से विद्यालय में पदस्थापित हैं. स्थानीय होने पर अपनी मनमानी करने से उक्त शिक्षक के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बीईओ को भी आवेदन देकर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की गयी थी. उक्त शिक्षक द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ गुटबाजी कर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को खराब नहीं हो, इसके लिए प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षक नियोंजन इकाई सहित शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन देकर उचित करवाई की मांग की थी. जिसे तत्कालीन बीईओ द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए गंभीरता से लिया गया था तथा प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई पतरघट के सचिव सह बीडीओ द्वारा 21 मार्च को प्रखंड शिक्षक राम मोहन सिंह को मध्य विद्यालय गोलमा से मध्य विद्यालय सबैला स्थानांतरण कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है