10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भास्कर महोत्सव में आज प्रेक्षागृह में गूंजेगी मिथिला की स्वर लहरियां

भास्कर महोत्सव में आज प्रेक्षागृह में गूंजेगी मिथिला की स्वर लहरियां

मिथिला रत्न पंडित कुंज बिहारी मिश्र देंगे प्रस्तुति सहरसा. जिला प्रशासन व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भास्कर महोत्सव में इस बार मिथिला की परंपरा, लोक-संस्कृति एवं सूर्य उपासना की भव्य झलक देखने को मिलेगी. महोत्सव के प्रमुख आकर्षण के रूप में मिथिला रत्न पंडित कुंज बिहारी मिश्र अपनी मनमोहक सांगीतिक प्रस्तुति देंगे. पंडित मिश्र मिथिला की लोकधुनों, पारंपरिक भक्ति–संगीत व शास्त्रीय शैली के लिए विख्यात है. उनकी प्रस्तुति से पूरा प्रेक्षागृह मिथिला की सांस्कृतिक आत्मा से सराबोर हो उठेगा. यह आयोजन 25 अक्तूबर को प्रेक्षा गृह में संध्या चार बजे से आरंभ होगा. कार्यक्रम में स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों की भी विविध प्रस्तुतियां होंगी. भास्कर महोत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि छठ एवं भगवान सूर्य के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है. जिससे लोग अपनी संस्कृति, परंपरा एवं आध्यात्मिक विरासत को और गहराई से जान सकें. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि मिथिला के स्थापित कलाकार के साथ जीविका, किलकारी एवं स्थानीय कलाक़ारों द्वारा भी विविध सांस्कृतिक प्रदर्शन व प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel