13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी दलित, पिछड़ों, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यकों के हित के लिए हमेशा प्रतिबद्धः संजय कुमार सिंह

पार्टी दलित, पिछड़ों, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यकों के हित के लिए हमेशा प्रतिबद्धः संजय कुमार सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी आर ने दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक जनसभा का किया आयोजन सहरसा . लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रभारी सह सांसद अरुण भारती के निर्देश पर शुक्रवार को महिषी दक्षिणी पंचायत के भागवतपुर में दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व प्रत्याशी सह प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते संजय कुमार सिंह ने कहा कि दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक जनसभा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक विकास को मजबूत करना ही पार्टी की पहली प्राथमिकता है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में यह सभी बातें सुनिश्चित की गयी है व पार्टी हमेशा से ही दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाती आयी है व आगे भी उठाती रहेगी. संबोधित करते जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव कुमार विवेक आनंद ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को मजबूत करने के लिए दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक को प्रत्येक बूथ पर जोड़कर पार्टी को मजबूत करना है व उनके हित के लिए सदैव तत्पर रहना ही पार्टी का लक्ष्य है. जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे नेता केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का सपना समतामूलक समाज की स्थापना करना है. कार्यक्रम में महिषी प्रखंड अध्यक्ष बबलू पासवान, महिला प्रखंड अध्यक्ष रिंकू साह, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष रतन कुमार शाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अताउर रहमान, श्याम भारती, अरुण यादव, रमेश यादव, सनुपम कुमारी, राकेश शरण, उमाकांत पासवान, मनीष कुमार, फुलेश्वर रजक, शंकर पासवान, प्रमोद कुमार, सुधीर पासवान, चंदन राय, प्रीति कुमारी, काला देवी, अनीता देवी, आरती देवी, संजना देवी, बबन कुमार पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel