सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियापुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा इटहरी थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग के बोरबा गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे करीब बीस फिट गड्ढे में जा गिरी. जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चालक बाल-बाल बच गया. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइवा तेज रफ्तार में सिमरी बख्तियारपुर की दिशा से आ रही थी और सोनवर्षा राज की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाइवा जैसे ही बोरबा गांव के समीप पुल के पास पहुंची कि चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से खो गया और हाइवा सीधे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे पुल के नीचे जा गिरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है