बनमा ईटहरी . सोमवार उत्क्रमित उच्च विद्यालय महारस के छात्राओं का दल नेपाल स्थित कोसी बराज समेत अन्य ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों से रूबरू होने के लिए रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत दल को प्रधानाध्यापक विजय कुमार पासवान, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार उर्फ पंचू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर अपने संबोधन में मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यालयी पाठयक्रम का अहम हिस्सा है. इससे छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक महत्व के स्थानों व वहां अवस्थित धरोहरों से रूबरू होने का मौका मिलता है. मौके पर मध्य विधालय महारस प्रधानाध्यापक शिव नारायण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जयकांत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह, मुकेश कुमार, रेहान आलम, राजा कुमार, रौशन कुमार, पुलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजू कुमारी, मीना कुमारी, अश्विनी कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

