सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत स्थित हिंगवा टोला में सोमवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों का घर सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोकमा पंचायत के वार्ड 6 स्थित हिंगवा टोला में सोमवार की शाम अज्ञात कारणो से आग लग गयी. जिसने देखते ही देखते एक के बाद एक पांच परिवारों के घर को अपनी चपेट में ले लिया. हो-हल्ला के बाद आसपास के ग्रामीणों के जुटने व अथक प्रयास बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक अगलगी की घटना में जयजय राम रजक, ललन रजक, भूलो रजक, मिथलेश रजक व सुबोध रजक का घर सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घटना की जानकारी के बाद पंसस चंदन कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवारों से मिल हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

