सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के काशनगर थाना क्षेत्र मक्करी सिहपुर रोड पर करीब चार दिनों से एलटी वायर लगे बिजली का खंभा बीच सड़क पर झुक गया है. बिजली विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. इससे यातायात बाधित हो गया है. ग्रामीणों की मानें तो एलटी वायर के ऊपर से एचटी वायर भी गुजरा है. जिस कारण किसी बड़े वाहन से झुके खंभे में अचानक ठोकर लग गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया की लगभग चार दिनों से यातायात ठप है. लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस खंभे को सीधा करने का कोई नाम ही नहीं लिया जा रहा है. इस बाबत मौरा पीएसएस के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया की जानकारी मिली है जल्द ही बिजली के खंभे को सही कर बिजली चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

