21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भक्त की भक्ति व भगवान की महिमा अपार : स्वामी रामचंद्राचार्य

भक्त की भक्ति व भगवान की महिमा अपार : स्वामी रामचंद्राचार्य

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा . आदर्श ऊर्जा ग्राम रौता में श्री शिवशक्तियोगपीठ नवगछिया व श्रीउत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनंतश्री रामचंद्राचार्य महाराज व स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है. यज्ञ के पांचवें दिन प्रथम चरण में सपत्नीक यजमान ठाकुर अवधेश सिंह के साथ योगपीठ के विद्वान पंडित आचार्य पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, मनमोहन बाबा, ब्रजेश बाबा, अणु बाबा, गौतम पाण्डेय, उदय ठाकुर एवं मनमोहन पंडित ने पूजा अर्चना व शतचंडी यज्ञ में हवन संपादित किया. वहीं उत्तर चरण में योगपीठ से जुड़े कलाकारों द्वारा भजन माला के साथ मंचीय कार्य शुरू हुआ. वहीं कथा व्यास पर श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनंतश्री स्वामी रामचंद्राचार्य महाराज श्रीमद्भागवतद कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन स्वस्ति वाचन एवं संगीतमयी आरती के साथ कथा गंगा में प्रवेश करते भक्त, भक्ति एवं भगवान की महिमा की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भक्त की भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं. भक्तों को आनंद का अनुभव होता है. जो जीवन का श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट क्षण होता है. निश्चित ही भक्त के भक्ति से भगवान को भी नियम बदलना पड़ता है. स्वामी रामचंद्राचार्य ने 253 शिष्यों को मंत्रदान देकर दीक्षा दी. वहीं कोसी क्षेत्र में हजारों के संख्या में स्वामी जी के अनुयायी एवं दीक्षित शिष्य हैं. स्वामी जी द्वारा रचित दुर्गाचरित मानस के षष्ठम संस्करण का उत्सव समिति सहरसा द्वारा प्रकाशित संस्करण का स्वामी जी सहित अतिथियों ने लोकार्पण किया. भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक के भावपूर्ण भजन के साथ पवन दूबे के बधाइयां एवं बलवीर बग्घा के सोहर पर लोगों के साथ श्रोता झूम उठे. क्रार्यक्रम को लेकर कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समदर्शी, उद्घोषक शैम्पू सिंह, आशीष सिंह, विक्की सिंह, ओम सिंह, मिठ्ठू सिंह, चंदन कुमार सिंह, विनीत सिंह, सावन सिंह, नवनीत सिंह, रौशन सिंह एवं अन्य सक्रियता से कार्य में लगे रहे. मौके पर योगपीठ से जुड़े पंडित आचार्यों के साथ मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्वामी मानवानंद, कुंदन बाबा, डॉ ज्योतेन्द्र चौधरी, सिकन्दर प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, मनमोहन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel