30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की पत्नी ने लगाया फंदे से लटकाकर हत्या करने का आरोप

मृतक की पत्नी ने लगाया फंदे से लटकाकर हत्या करने का आरोप

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत मामले में केस दर्ज इधर प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, प्रेमी भेजा गया जेल प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी के वार्ड संख्या 6 में शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई व इस दौरान प्रेमिका के भाई की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक रब्बान की पत्नी सहाना खातून के फर्द बयान के आधार पर पति के मौत का केस दर्ज हुआ है. दर्ज केस में सहाना खातून ने कहा है कि शुक्रवार को उसकी ननद खुशबू परवीन से मिलने उसके प्रेमी सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर ईटवा का रहने वाला रौशन चौहान सिटानाबाद आया हुआ था. इस बात की भनक कुछ लोगों को लग गयी. जिसमें मो शकील का पुत्र ललटू, मो जहांगीर का पुत्र आलगीर, साहेब व अरबाज, हैदर अली के पुत्र मंसूर, मो साहेब के पुत्र सद्दाम सहित अन्य रौशन चौहान को पकड़ कर मारने पीटने लगा. इस बीच रब्बान मारपीट करने वाले को यह कहते हुए रोकने लगा कि इसको मारपीट करते हुए कहीं कुछ हो जायेगा तो हमलोग फंस जायेंगे. इस बात को लेकर सभी मारपीट करने वाला व्यक्ति मेरे पति के साथ गाली गलौज करने लगे. इस दौरान हैदर अली आया और बोला कि इसको लेकर पंचायत करने सुलेमान के दरवाजे चलो सब लोग. रौशन को लेकर वो लोग चले गया और हमको बोला कि अपने ननद खुशबू परवीन को लेकर आओ. वहीं पति रब्बान को लोकलाज के वजह से घर पर ही रहने को बोल दिया. हमलोग ननद खुशबू परवीन व अन्य सदस्यों को लेकर सुलेमान के यहां चले गये और पति रब्बान घर पर ही रह गया. इस दौरान बेटा अनवर घर मोबाइल लाने गया तो घर के गली से उपरोक्त व्यक्ति को भागते देखा. जब मेरा बेटा घर गया तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, जब बेटा दरवाजा खोल कर अंदर गया तो देखा कि मेरा पति घर में ओढ़नी के फंदे से लटकाया हुआ है. वह बाहर आकर हो-हल्ला किया तो हमलोग भी पहुंचे. जिसके बाद पति रब्बान को फंदे से नीचे उतार अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपने फर्द बयान में रब्बान की पत्नी सहाना खातून ने दावा कि है कि हैदर अली व उपरोक्त लोग एक बड़े साजिश के तहत पंचायत के बहाने सभी को वहां ले गया और इस बीच पति को फंदे से लटका हत्या कर दी. प्रेमिका ने प्रेमी पर कराया छेड़छाड़ का केस प्रेमिका खुशबू परवीन ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अपने प्रेमी रौशन चौहान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर प्रेमी रौशन चौहान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रेमिका खुशबू परवीन ने दिए आवेदन में कहा है कि वह पांच बच्चों की मां हैं. अपने मां-बाप के यहां रहती है. इस दौरान राॅग नंबर से रौशन चौहान से बात हुई थी. उसके बाद से वह बार-बार फोन करने लगा और मिलने के लिए दबाव बनाने लगा. जिसके कारण मैं उनसे कई बार मिली भी, लेकिन जब मुझे पता चला कि वह भी शादीशुदा आदमी है तो मैं उनसे दूरी बनानें लगी. लेकिन उसनं मेरा पीछा नहीं छोड़ा. शुक्रवार रात करीब आठ बजे रौशन चौहान मिलने गांव आ गया और किसी तरह मेरे घर का पता कर मेरे घर तक आ गया. घर के पास आने पर जैसे ही मुझ पर नजर पड़ी वह मेरे साथ छेड़-छाड़ और अभद्र व्यवहार करने लगा तथा लज्जा भंग करने के उद्देश्य से ओढ़नी खिंच लिया. जिस पर मेरे घर वालों ने विरोध किया तब तक हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी आ गये और रौशन चौहान के साथ मारपीट करने लगे. जिससे वह जख्मी हो गया. उसके बाद किसी तरह रौशन को परिवार के लोगों ने ही बीच – बचाव कर भीड़ से निकाल कर अलग जगह रखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना देने पर उसे थाना लाया गया. जहां उस पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. फोटो – सहरसा 17 – हिरासत में प्रेमी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें