9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों ने कंदाहा सूर्य मंदिर का किया भ्रमण

किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों ने कंदाहा सूर्य मंदिर का किया भ्रमण

ली ऐतिहासिक जानकारी सहरसा. शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों को शोध कार्य में रूचि जागृत करने को लेकर बच्चों को कंदाहा सूर्य मंदिर का रविवार को भ्रमण कराया गया. जिले के स्थापत्य व कला संस्कृति की विस्तृत जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती की अध्यक्षता में सूर्यमंदिर कंदाहा का भ्रमण कराया गया. जिसमे बच्चों ने सूर्यमंदिर की एतिहासिक जानकारी, धार्मिक महत्त्व, शैली, मूर्ति की विवेचना, मंदिर की सामाजिक मान्यता एवं निर्माण की समस्त जानकारी को जानने व समझने का प्रयास किया. इस पर सूर्यमंदिर कंदाहा के पुजारी बाबुकांत झा ने बच्चों को सूर्यमंदिर कंदाहा की विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि द्वापर युग में भगवान कृष्ण के पुत्र संभ ने 12 राशि की मुर्तियां स्थापित की थी. सूर्यमंदिर की स्थापना राजा भवदेव सिंह द्वारा वर्ष 1334 में की गयी. इस मंदिर में गणेश अष्ट भुजाधारी शिवलिंग, सुर्ययंत्र व अनेक प्रकार के देवी-देवताएं विराजमान हैं. इसके बाद बच्चों ने सूर्यमंदिर के क्षेत्र के लोगों से बात की. जिसमे खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर का अवशेष, पत्थर व मूर्तियां प्राप्त हुई. जिसमें से एक खष्टी की मूर्ति मिली जो वर्तमान में सूर्यमंदिर में खष्टी देवी के रूप में विराजमान है. ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 1985 में कुओं का निर्माण कराया गया. इस शोध में फिल्म मेकिंग समूह के बच्चों आदित्य, आर्यन, मनिषा, मयंक, अनोखा ने भाग लिया. जिसमे कार्यालय से सहायक लेखा पदाधिकारी विश्वविजय झा व नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी शामिल रही. प्रमंडल समन्वयक ने कहा कि शहर से जुड़े जितने भी एतिहासिक महत्त्व एवं धार्मिक महत्त्व के जानकारी बच्चों को पुष्ट करने के उद्देश्य से स्थलीय भ्रमण सह फिल्म मेकिंग का कार्य लगातार कराया जायेगा. जिससे बच्चे यहां के इतिहास, कला संस्कृती एवं स्थापत्य से जुड़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel