मृतक के 4 वर्षीय पुत्र का शव भी एक दिन पूर्व उसी नदी किनारे से किया गया था बरामद पत्नी के साथ नहीं रहने व रुपये की वजह से काफी तनाव में रहा करता था महेश सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा पुल के समीप तिलाबे नदी से शुक्रवार की सुबह 33 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान शाहपुर गांव निवासी महेश गुप्ता के रूप में की गयी. मृतक के 4 वर्षीय पुत्र का शव भी एक दिन पूर्व उसी नदी किनारे से बरामद किया गया था. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद व रुपये के लेनदेन की वजह से मृतक तनाव में रहा करता था. आशंका जतायी जा रही है कि तनाव की वजह से ही महेश ने पुत्र के साथ नदी में कूदकर जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर पंचायत के वार्ड 4 निवासी बैजनाथ गुप्ता का पुत्र महेश गुप्ता बीते बुधवार की शाम अपने पुत्र गंगा कुमार (4 वर्षीय) के साथ घर से बिना किसी को कुछ बताये बाहर निकला था. जिसके बाद देर रात वापस नहीं लौटा. परिजनों की खोजबीन के बावजूद उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. इधर बीते गुरुवार दोपहर डुमरा तिलाबे नदी में भैंस धोने के दौरान एक युवक के पैर में नदी में बहता हुआ बालक का शव टकराया. जिसके बाद भैंस धो रहे युवक ने शव को नदी किनारे लाकर आस पास के लोगो को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर उसकी पहचान में जुट गयी. हालांकि शव बरामदगी के घंटों बाद शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. जिसके बाद नदी से अज्ञात बालक के शव बरामद होने की जानकारी पर गुरुवार देर रात परिजन थाना पहुंच शव की पहचान महेश गुप्ता के पुत्र गंगा कुमार के रूप में की. जबकि शुक्रवार की सुबह उक्त नदी किनारे से ही महेश गुप्ता का भी शव बरामद किया गया. सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन के आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. नदी से पिता-पुत्र का शव बरामद मामले में परिजन ने दिया आवेदन शाहपुर पंचायत के वार्ड 4 निवासी महेश गुप्ता व उसके पुत्र का शव नदी से बरामद मामले में मृतक महेश गुप्ता की माता ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में मृतक की माता फूलवती देवी ने बताया कि महेश गुप्ता व उसकी पत्नी के बीच बीते करीब दो वर्षो से मनमुटाव था. जिस कारण दोनों पति पत्नी बीते दो वर्ष से एक दूसरे से अलग होकर रह रहे थे. मृतक महेश की माता ने बताया कि महेश की शादी उसके चाचा उमेश गुप्ता व रमेश गुप्ता ने करायी थी. जिस कारण महेश का उसके चाचा के बीच रुपये का लेनदेन भी था. पत्नी के साथ नहीं रहने व रुपये के लेनदेन की वजह से महेश काफी तनाव में रहा करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है