एसडीपीओ ने लिया बलवा हाट थाना का जायजा सिमरी बख्तियारपुर . जिले में अपराध नियंत्रण और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार गुरुवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ ओडी ड्यूटी व नाइट गश्ती की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत वरीय पदाधिकारियों की टीम पूरे जिले में सक्रिय रही और देर रात तक कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया. इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बलवा हाट थाना पहुंचकर रात्रि गश्ती व्यवस्था की गहन समीक्षा की. उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए गश्ती वाहन, हथियार कक्ष, ड्यूटी पंजी, रजिस्टर, ओडी ड्यूटी की तैनाती सूची तथा पुलिस बल की उपस्थिति की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने ड्यूटी पर मौजूद पदाधिकारियों से रात्रि गश्ती के निर्धारित रूट, गश्ती के दौरान मिलने वाली चुनौतियों, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी और इलाके में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती को मजबूत करना अपराध पर रोकथाम का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है. एसडीपीओ ठाकुर ने निर्देश दिया कि गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर गश्ती पर निकलें. संदिग्ध युवकों, असामाजिक तत्वों और नशे से जुड़े गतिविधियों पर सख़्त निगरानी रखी जाए और अपराध नियंत्रण में तकनीकी व मानव खुफिया दोनों को सक्रिय रखा जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लगातार निरीक्षण और चेकिंग अभियान जारी रहेगा. अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

