पिता ने लगाया दुष्कर्म के बाद जहर पिला देने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद संचालक केंद्र बंद कर है फरारसिमरी बख्तियारपुर.
सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को एक 16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना से पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मृतका सैनी टोला नेपाल रोड स्थित कुशल युवा केंद्र (केवाइपी सेंटर) में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि केंद्र के कर्मी व शिक्षक ने छात्रा के साथ गलत काम करने के बाद उसे जबरन जहर पिला दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.क्या है पूरा मामला
मृतक छात्रा की पहचान तरियामा वार्ड नंबर चार निवासी इंटर की छात्रा के रूप में हुई है. वह पिछले कुछ माह से सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला नेपाल रोड स्थित कुशल युवा केंद्र में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी. रविवार दोपहर करीब दो बजे वह क्लास के लिए घर से निकली थी. एक घंटे बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है. पिता ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे एक युवक ने उनकी बेटी के मोबाइल से फोन कर कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. वे तत्काल परिजनों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी बेहोश अवस्था में पड़ी थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह जहर खाने का मामला है. गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वहां से भी रेफर कर दिया गया. इसके बाद निजी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गयी.पिता का आरोप, सेंटर के कर्मी ने जहर पिलाकर की हत्या
मृतक छात्रा के पिता ने बख्तियारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि कुशल युवा केंद्र के एक कर्मी पमपम झा के पुत्र विष्णु झा ने उनकी बेटी को जहर पिलाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विष्णु झा ने उनकी बेटी को जबरन कुछ पिलाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. बाद में वह एक अन्य छात्रा के साथ पीड़िता को अस्पताल लेकर गया. अस्पताल से ही उसने पीड़िता के मोबाइल से फोन कर परिवार को बुलाया. जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक विष्णु झा वहां से फरार हो गया था. पिता ने बताया कि एंबुलेंस में बेटी ने आखिरी बार कहा कि विष्णु झा ने उसके साथ गलत काम कर उसे जहर पिला दिया है. इसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया.
कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, संचालक फरार
पिता की शिकायत पर विष्णु झा के अलावा उसके सहयोगी मुकेश यादव, बिजेंद्र ठाकुर व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद कुशल युवा केंद्र का संचालक केंद्र बंद कर फरार हो गया है. सोमवार सुबह पुलिस टीम जब केंद्र पहुंची, तो उसका मुख्य दरवाजा बंद मिला.
जांच में जुटी पुलिस, एफएसएल टीम ने लिया सैंपल
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार और एएसआइ अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक छात्रा के घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्र किया.
दोषियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ
थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध परिस्थिति में मौत का है. परिजनों का आरोप गंभीर हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. पुलिस केंद्र से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

