पांचों धावक क्वालिफाई कर पहुंचे राज्य स्तर पर सहरसा . कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सहरसा के छात्रों ने रेड रन मैराथन में अपने जज्बे व फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया. कॉलेज स्तर पर आयोजित पांच किलोमीटर दौड़ में नौ प्रतिभागियों जिसमें पांच छात्र एवं चार छात्राओं ने भाग लिया. इनमें से चयनित धावक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उतरे. जिसका आयोजन रमेश झा महिला कॉलेज में किया गया. प्रतियोगिता का रोमांच तब और बढ़ गया जब इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी पांचों छात्र धावकों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय मैराथन के लिए क्वालिफाई किया. अब ये छात्र आगामी दो सितंबर को पटना में होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ में कॉलेज व जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस आयोजन का सफल संचालन रेड रन अभियान के तहत किया गया. इसके नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक कृष्णा कुमार ने कहा कि रेड रन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह युवाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन व नशामुक्ति का संदेश देने वाला आंदोलन है. हमारे छात्रों ने इस दौड़ में साबित कर दिया है कि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं. कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने चयनित छात्रों को शुभकामना देते विश्वास जताया कि वे पटना की दौड़ में भी जिले का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

