जीविका दीदियों का प्रशिक्षण आयोजित सहरसा . सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित जीविका दीदियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएमटीसी बरियाही कहरा में शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का उद्देश्य चयनित दीदियों के व्यवसाय को विस्तार देना, उद्यम प्रबंधन की समझ विकसित करना व उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त मार्गदर्शन प्रदान करना था. प्रशिक्षण उन सभी दीदियों के लिए आयोजित किया गया जो सतत आजीविका के लिए चयनित हैं व अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहती हैं. योजना के तहत लाभुकों को क्रमिक रूप से दो लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता जीविका के माध्यम से प्रदान की जायेगी. जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें. नये आजीविका साधन अपना सकें व आय में वृद्धि कर सकें. प्रशिक्षण के दौरान संसाधक दल ने व्यवसाय योजनाओं का निर्माण, वित्तीय प्रबंधन, बाज़ार से जुड़ाव, उत्पाद गुणवत्ता, जोखिम प्रबंधन, आय स्रोत विविधीकरण तथा समूह आधारित उद्यम विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की. दीदियों को व्यवहारिक अनुभव साझा करने, चुनौतियों व समाधान पर विचार विमर्श करने का अवसर भी मिला. इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के केंद्र में लाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने दीदियों से अपील की कि मिलने वाली सहायता का उपयोग योजनाबद्ध तरीके से करें. जिससे व्यवसाय टिकाऊ एवं लाभप्रद बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

