17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सहरसा . रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट व सहरसा जिले ग्रुप द्वारा जिला स्थापना दिवस एक अप्रैल के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार भाषण प्रतियोगिता के इतने बड़े मंच का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर व राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद झा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न विषयों में से किसी एक विषय पर प्रतिभागी अपने भाषण का वीडियो स्पष्ट व अच्छी आवाज में रिकार्ड कर ह्वाट्सएप के माध्यम से 7004287017 व 7667114341 पर 30 मार्च को भेज कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाषण का विषय मेरे सपनों का सहरसा, युवाओं में नशा की प्रवृति समस्या व समाधान, सहरसा की सांसृतिक विरासत एवं धार्मिक धरोहर, शिक्षित सहरसा स्वस्थ सहरसा, राजनीति में युवाओं की भूमिका, सोशल मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया में कैरियर, सहरसा में पर्यटन व उद्योग की संभावना रखा गया है. उन्होंने बताया कि भाषण का समय अधिकतम सात मिनट का होगा. भाषण प्रतियोगिता लिए प्राप्त वीडियो को सहरसा ग्रुप के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जायेगा एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर विजेता की घोषणा की जायेगी. 10 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के पांच विजेता प्रतिभागियों को मोशन सहरसा की ओर से एवं 17 व उससे अधिक आयु वर्ग के पांच विजेता प्रतिभागियों को रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. दोनो आयु वर्ग में विजेता प्रतिभागी को रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट के स्टूडियो में साक्षात्कार का अवसर भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक 60 से अधिक प्रतिभागियों ने इस भाषण प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज कराया है. लोगों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel