12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन अधिग्रहण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन

जमीन अधिग्रहण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन

सत्तरकटैया . भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे एनएच 327-ई सड़क निर्माण में बिहरा पंचायत सीमा में किए गए जमीन अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार को मध्य विद्यालय बिहरा परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. भूस्वामियों के विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पंचायत में आयोजित इस शिविर में चिह्नित अधिग्रहित जमीन के लगभग तीन सौ भूस्वामियों ने कागजात जमा किया. सीओ शिखा सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में किए गए अधिग्रहित जमीन से जुड़े कागजात लगान रसीद, वंशवृक्ष , सपथपत्र आदि जमीन संबंधी कागजात भूस्वामियों द्वारा जमा किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे एनएच 327-ई सड़क निर्माण के लिए बिहरा पंचायत सीमा में विभाग द्वारा पूर्व में जमीन अधिग्रहण किया गया था.लेकिन भूस्वामी द्वारा जमीन संबंधित कागजात जमा नहीं किया गया.जिसके कारण भूस्वामियों को अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया जा सका.शिविर में अपर भुअर्जन पदाधिकारी योगेश दास , सीआई धर्मेन्द्र कुमार , राजस्वकर्मी बलि असरफ व सुमित गुप्ता मौजूद थे. ……………………………………………………………………….. ई रिक्सा पलटने से सेविका व सहायिका जख्मी सत्तरकटैया .पंचगछिया स्टेशन रोड में ई रिक्सा पलटने से सेविका व सहायिका जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बाल विकास कार्यालय से लौटने के दौरान ई रिक्शा पलटने से पंचगछिया पंचायत की सेविका रजनी कुमारी एवं एक सहायिका रिंकू कुमारी जख्मी हो गया. दोनों को पंचगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर हालत के बाद सेविका रजनी कुमारी को रेफर कर दिया गया है. घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार सेविका को एंबुलेंस से सहरसा ले जाया जा रहा है. …………………………………………………………………………… रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढ़े में एक अज्ञात महिला का शव सलखुआ . सहरसा – मानसी रेल खंड के बीच सलखुआ थाना के मोबारकपुर गांव के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढ़े में एक अज्ञात महिला का शव लोगों ने देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी. वही शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि सहरसा-मानसी रेल खंड के कोपरिया स्टेशन से उत्तर सिमरी बख्तियारपुर के बीच गोरगाम ढाला पोल संख्या 22/6 के समीप ट्रेक के किनारे गड्ढ़े में करीब 23 वर्षिय महिला का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर आसपास में सनसनी फैल गयी. इस बाबत थाना प्रभारी अध्य्क्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel