न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
सहरसा. व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार का निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे एवं इलाज के क्रम में दिल्ली में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से न्यायिक परिवार, अधिवक्ता समुदाय एवं पूरे जिले में शोक की लहर है. अजय कुमार 11 जून 1997 से वकालत के पेशे से जुड़े थे एवं लगभग 28 वर्षों तक उन्होंने अदालती कार्य में निष्ठा, ईमानदारी, सौम्यता एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री एवं एक पुत्र का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके निधन पर जिला विधिवेत्ता संघ की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया. संघ अध्यक्ष विनोद कुमार झा की अध्यक्षता एवं महासचिव अधिवक्ता कृष्ण मुरारी प्रसाद के संचालन में वकालत खाना के ऊपरी मंजिल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां मौजूद अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.वक्ताओं ने कहा कि अजय कुमार ना केवल एक सजग, गंभीर वकील थे, बल्कि मानवता से भरपूर एक सरल हृदय वाले इंसान भी थे. दूसरी ओर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने अपने इजलास में विधिवेत्ता समाज एवं न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिला जज ने कहा कि अजय कुमार का योगदान सदैव मिसाल रहेगा. न्यायाधीश ने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं ईश्वर से परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. इस श्रद्धांजलि सभा में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दिनेश कुमार, जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रेम चंद्र वर्मा, चंदन कुमार, संतोष कुमार, विवेक विशाल, राकेश कुमार, मो तारीख मुस्तफा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुद्दुस अंसारी, न्यायिक दंडाधिकारी अफजल खान, भवानी प्रसाद सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं विधिवेत्ता संघ की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार झा, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, अनिल झा ने भी उनके व्यक्तित्व एवं कार्यों को याद करते कहा कि अजय कुमार के जाने से अधिवक्ता समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

