18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल ने 565 की संख्या में बिखरे रियासतों को एक सूत्र में पिरोयाः डॉ गुलरेज रौशन

सरदार पटेल ने 565 की संख्या में बिखरे रियासतों को एक सूत्र में पिरोयाः डॉ गुलरेज रौशन

आरएम कॉलेज में मनायी गयी सरदार पटेल की 150 वीं जयंती सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो.डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने सभी प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व संप्रभुता की रक्षा की शपथ दिलायी. प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने ना केवल भारत के प्रथम गृहमंत्री व स्वतंत्र राष्ट्र के प्रथम उपप्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया, बल्कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने 565 की संख्या में बिखरे रियासतों के भारत को अपनी कूटनीतिक सुझबूझ व प्रशासनिक दृढ़ता से एक सूत्र में पिरोया. इसके लिए महात्मा गांधी ने उन्हें भारत के लौह पुरुष की उपाधि से सम्मानित किया. भारत की राजनीतिक एकीकरण एवं राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार के इस योगदान के लिए ही भारत सरकार ने वर्ष 2014 में उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. पुर्व प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व को स्मरण करते स्वतंत्रता पुर्व किसान आंदोलन में उनके योगदान को विस्तार से बताया. राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ इंद्रकांत झा ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश है एक भारत, श्रेष्ठ भारत. मंच संचालन डॉ अक्षय कुमार चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मी कुमार कर्ण ने किया. इस मौके पर सुशील कुमार झा, डॉ कविता कुमारी, डॉ पूजा कुमारी, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ अर्पणा कुमार, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ रमानंद रमण, डॉ गोपाल साहु, डॉ संजीव सिंह, डॉ प्रवीर घोष, डॉ सुमंत कुमार, डॉ आलोक कुमार झा, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ बिलो राम, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ कमलाकांत, डॉ नवी उल इस्लाम, हनी सिन्हा, डॉ पंकज कुमार, रूद्रकिंकर वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार, सुशील कुमार झा,, भगवती प्रसाद, अशरारूल हक, नंदकिशोर झा, रणधीर झा, हिफाजत, सुमित कुमार मिश्र, सोहराब, हैदर, महानंद मिश्र सहित अन्य मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel