महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न सहरसा . जीविका द्वारा शनिवार को प्रेक्षागृह में महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सिविल सर्जन कत्यायनी मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाना एवं समुदाय की अपेक्षाओं के अनुसार समाधान प्रस्तुत करना है. महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार में 17 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं उपलब्धियों को समझने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. जिले में यह संवाद कार्यक्रम 12 संवाद रथों के माध्यम से संचालित होगा. यह संवाद रथ जिले के 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचेंगा व महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम के सभी संबंधित पक्ष इस पहल को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. इस प्रक्रिया के तहत महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं एवं उनके लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यशाला में जिला जीविका के सभी जीविका कर्मियों, डेटा एंट्री ऑपरेटरों, संकुल संघों के अध्यक्षों एवं संकुल संघों के सामुदायिक संसाधन सेवी ने भाग लिया. कार्यक्रम में महिला संवाद के उद्देश्य, इसे सफल बनाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं एवं इससे जुड़े अपेक्षित परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यशाला में बताया गया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत संवाद रथ हर ग्राम संगठन में जाकर महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनेगा. इससे ना केवल उनके मुद्दों का समाधान होगा. बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी मदद मिलेगी. जीविका के अधिकारियों ने इस कार्यशाला के दौरान बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. यह कार्यक्रम ना केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा. बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा. महिला संवाद कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में जिले के सभी 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है