सहरसा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम को स्तरीय खेल आयोजन के अनुरूप बनाया जायेगा. विधान परिषद सदस्य डाॅ अजय कुमार सिंह ने सहरसा स्टेडियम के विस्तार व स्तरीय बनाने के लिए बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाया. सरकार ने जबाव में कहा है कि जिलाधिकारी के पत्र के माध्यम से स्तरीय खेल अवसंरचना निर्माण के लिए रकवा स्वामित्व एवं नजरी नक्शा प्राप्त हुआ है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि निर्माण के लिए शीघ्र आगे की कार्रवाई की जायेगी. विधान पार्षद ने स्टेडियम के पूर्व दिशा में अधूरे चाहरदीवारी को भी शीघ्र पूरा करने की मांग की. मंत्री ने सूचित किया कि पूर्वी भाग में अतिक्रमण है जिसे चिन्हित कर नोटिस किया गया है. अतिक्रमण खाली कराने के लिए अतिक्रमण वाद प्रारंभ की गयी है. मंत्री ने सदन को बताया कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद शीघ्र चाहरदीवारी का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा. विधान पार्षद ने सदन में राज्य सरकार कोसी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यहवार का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है