हवाई अड्डे से लेकर पटेल मैदन तक अभेद्य किला में हो रहा तब्दील गठबंधन के 11 प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री करेंगे सभा सहरसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को पटेल मैदान में चुनावी कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार तक मंच सहित पंडाल तैयार कर सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी के हाथों सौंप दिया जायेगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. डीआईजी मनोज कुमार खुद मुख्य मंच की तैयारी में दिशा निर्देश देने में जुटे हैं. वहीं जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगातार हवाई अड्डा से लेकर पटेल मैदान तक जायजा ले रहे हैं. वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पहुंचे गुजरात के राज्य सभा सांसद सह सभा कार्यक्रम संयोजक मयंक भाई नायक ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. प्रधानमंत्री सोमवार को जिले में जनता दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिले के सभी चार विधानसभा के प्रत्याशियों सहित कुल 11 एनडीए प्रत्याशी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का 2047 में विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए बिहार में डबल इंजन की सरकार बने. जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री को हमेशा से मिलता रहा है. सरकार को मजबूत विकासशील बनाने के लिए चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने वाला है. प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न दलों के नेता व बड़ी संख्या में लोग सभा में पहुंचेंगे. सुरक्षा के हर पहलू पर हो रही तैयारी सुरक्षा चक्र की तैयारी का डीएम व एसपी लगातार जायजा ले रहे हैं. वहीं पटेल मैदान में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बनाये जा रहे मंच एवं पंडाल का डीआईजी मनोज कुमार ने शनिवार को पूरी तरह जायजा लिया. मैदान को पूरी तरह बैरिकेटिंग करते हुए तैयार किया जा रहा है. पटेल मैदान को अभेद्य किला के रूप में लगभग तैयार कर लिया गया है. रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर अंतिम रिहर्सल किया जायेगा. पार्टी के द्वारा भी व्यापक तैयारी की जा रही है. आम मतदाताओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता घर-घर आमंत्रण दे रहे हैं. वहीं लोगों को पानी व धूप से बचने के लिए स्टील फ्रेमयुक्त बडे बडे पंडाल बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए मैदान की सूचना में पटेल मैदान 75 हजार स्क्वायर फीट का है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पटेल मैदान में बनाया जा रहा भव्य पंडाल अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री तीन नवंबर को एनडीए के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी दिवाकर सिंह, मीडिया प्रभारी सुमित सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी कुमार अमरज्योति, शशि शेखर सम्राट, रमण कुमार सहित अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

