साइकिल से सदर अस्पताल ड्यूटी करने जा रहा था गार्ड ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हो गयी मौत सहरसा . शनिवार की सुबह एक सड़क हादसा में सदर अस्पताल में तैनात निजी गार्ड 55 वर्षीय ललन चौधरी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुबह मुरली बसंतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी ललन चौधरी ड्यूटी के लिए साइकिल से सदर अस्पताल जा रहे थे. उसी दौरान सपटियाही शाहपुर वार्ड नंबर 6 के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ललन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक नंबर जेएच 16 एच 0131 को जब्त कर लिया है. मृतक सदर अस्पताल में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. परिवार के लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाये. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. सदर पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और वाहन के मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

