आरएमएम लॉ काॅलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय मधेपुरा के एकमात्र अंगीभूत विधि महाविद्यालय आरएमएम लॉ काॅलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति होगी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के आधार पर तैयार में चयनित सूची के आलोक में विश्वविद्यालय आवंटन किया गया है. जिसके तहत भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए प्रिया रंजन कुमार का चयन किया गया है. इस खबर से जिले के बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों में हर्ष व्याप्त है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने कुलपति प्रो डॉ बिमलेंदु शेखर झा का आभार जताते कहा कि विधि महाविद्यालय में 53 वर्ष बाद पहली बार लॉ काॅलेज को स्थायी प्रधानाचार्य मिलेगा. काॅलेज में स्थायी प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से ही नामांकन पर बीसीआई ने रोक लगा रखी है. वैसे कुलपति डॉ बीएस झा के एक वर्ष के कार्यकाल में अनेक अविस्मरणीय एवं विकासात्मक कार्य संपादित हुए हैं. लेकिन मृतप्राय लॉ काॅलेज को पुनर्जीवित करने का प्रयास सराहनीय कदम है. आभार व्यक्त करते हुए बिहार राज्य प्रयोग प्रदर्शक संघर्ष समिति अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र झा, आर झा महिला काॅलेज के पूर्व प्रधान सहायक सुभाष चंद्र मिश्र, सहरसा बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार झा, अधिवक्ता हीरा कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी रतन कुमार सिंह, बाबु बलराम सिंह एवं लॉ काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने भी हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

