पंडित चंद्रशेखर आजाद के 94वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित सहरसा . आजाद युवा विचार मंच द्वारा गुरुवार को मां भारती के वीर सपूत आत्मबलिदानी पंडित चंद्रशेखर आजाद के 94वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंच अध्यक्ष अशोक झा लाल की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा के संचालन व अंशु मिश्रा के संयोजन में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद मिथिलेश झा, वर्तमान वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह, दंत चिकित्सक डॉ अभय कुमार सिंह, मंच संरक्षक मंडल सदस्य अमरनाथ चौबे, रणविजय झा, आशुतोष कुमार झा, मानस कुमार राय, कांग्रेस नेता सुदीप कुमार सुमन, समाज सेवी मुकेश कुमार सिंह, अधिवक्ता आदित्य ठाकुर, नीरज कुमार झा, समाज सेवी आदर्श सिंह, ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रमंडल प्रभारी शैलेश कुमार झा, ब्राह्मण महासभा जिला प्रभारी आशुतोष राय उर्फ भगवान राय, सहायक प्रभारी मुकेश कुमार झा, आजाद युवा विचार मंच के सुर्य प्रकाश झा, रघुवंश झा, रौशन मिश्रा, लोजपा सौरबाजार प्रखंड उपाध्यक्ष सुबोध यादव सहित अन्य ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते सभी को उनके आदर्शों, देश के प्रति उनके समर्पण एवं नेतृत्व करने कि उनकी अद्भुत क्षमता को अपना कर समाज को सही दिशा में ले जाने की बात कही. मौके पर आजाद युवा विचार मंच के खुशी भारद्वाज, सूरज कात्यायन, अनुज झा, सिलेट ग्रामीण इकाई अध्यक्ष भूषण झा, सौरबाजार प्रखंड सचिव सूरज कुमार, सागर कुमार, गोपाल झा, हरिओम झा, रोहन बाबू, आदित्य झा ने मंच के कार्यों को चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों पर ले जाते कहा कि आजाद थे, आजाद है एवं आजाद ही रहेंगे. रक्तदान हो या पर्यावरणीय जागरूकता, स्वच्छता हो या शैक्षणिक जागरूकता या फिर नशा उन्मूलन हम-सभी युवाओं का यह दायित्व है कि समाज को जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है