14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत

घटना की सही जानकारी लेने के लिए सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर पेट्रोल पंप के समीप चदरे के बने भाड़े के घर में रह रहे 19 वर्षीय एक नवविवाहिता शिवानी कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद एसएफएल की टीम को भी घटना स्थल पर भेज घटना से संबंधित साक्ष्य संग्रहित किया. जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके. इधर सूचना मिलने पर मृतक शिवानी कुमारी के मायके से मां मंजू देवी सहित अन्य परिजन बिसनपुर अपने दामाद के घर घटनास्थल पर पहुंचे व मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर शिवानी को मारकर आत्महत्या करने का रूप देने के लिए मृतका के गर्दन में रस्सी बांध कर लटकाने की संदेह जताने लगे. वहीं घटना के बाद से मृतका का पति श्याम सुंदर मल्लिक फरार हो जाने से घटना को लेकर स्थानीय लोग भी संदेह व्यक्त किया है. जबकि घटना की सही जानकारी लेने के लिए सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मात्र छह माह पूर्व हुई थी शादी मधेपुरा निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय चंदन मलिक की पुत्री शिवानी की शादी मात्र छह माह पूर्व सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद निवासी श्याम सुंदर मलिक के साथ हुई थी. शादी के बाद श्याम सुंदर मालिक रोजगार के लिए अपनी पत्नी के साथ बिशनपुर पेट्रोल पंप के समीप एक चदरे के मकान में भाड़ा लेकर रहने लगा था. मृतका की मां ने बताया कि बुधवार देर शाम ही उसकी पुत्री शिवानी ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी है. जिसके कारण गुरुवार अहले सुबह ही बिसनपुर आना पड़ा. वहीं सोनबरसा कचहरी थानाध्यक्ष अशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मृतका पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी. तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel