संजय कुमार मेहता को मिला टेंडर, 21 से मेले की होगी शुरुआत सहरसा जिले में एक महीने तक लगने वाले रक्त काली 64 योगिनी मत्स्यगंधा मेले को लेकर गुरुवार को दूसरी बार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल वेश्म में खुली निविदा की गयी. इससे पूर्व पिछले पांच दिसंबर को हुए टेंडर में कुछ खामी के कारण रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद फिर से टेंडर किया गया. निविदा में चार लोगों ने भाग लिया. लगभग 32 राउंड से अधिक की बोली के बाद 96 लाख 51 हजार की अंतिम बोली लगी एवं नालंदा के नागेंद्र कुमार ने अंतिम बोली लगायी. निविदा में मो कमरुल, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, राय बहादुर एवं कुमार आनंद थे. निविदा के लिए शुरुआती बोली निर्धारित 45 लाख 17 हजार सात सौ से आगे की लगायी गयी. जो 96 लाख 51 हजार रूपये पर समाप्त हुई. यह अब तक की सबसे उच्चतम बोली रही. निविदा प्राप्त कर्ता नागेंद्र कुमार को 48 घंटे के अंदर बोली गयी राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. मेला पटेल मैदान में आयोजित किया जायेगा. मेले का आयोजन 21 दिसंबर से 24 जनवरी तक होगा. मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी, उपाध्यक्ष बलराम देव, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, सदस्य विजय पोद्दार, मो नज़ीर, महेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

