10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी तटबंध के अंदर बाल विवाह के खिलाफ लिया संकल्प

प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर स्थित दियारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल विवाह भारत मुक्त अभियान के तहत बाल विवाह विरोध दिवस धूमधाम से मनाया गया.

छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

सलखुआ. प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर स्थित दियारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल विवाह भारत मुक्त अभियान के तहत बाल विवाह विरोध दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने किया. मध्य विद्यालय रैठी सहित कई विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और जो बच्ची बाल विवाह की शिकार हुई, उजड़ गया उसका घर-परिवार जैसे जागरूकता भरे नारे लगाए. प्रभात फेरी के बाद आयोजित सभा में शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है और इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने कहा कि लड़की की उम्र कम से कम 21 वर्ष और लड़के की 25 वर्ष होने के बाद ही विवाह किया जाना चाहिए. कच्ची उम्र में शादी होने पर बच्चों के स्वास्थ्य, जीवन और भविष्य पर गंभीर खतरा बना रहता है. उन्होंने सभी अभिभावकों से बाल विवाह न करने तथा ऐसी घटनाओं को रोकने का संकल्प लेने की अपील की. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह के दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया. पूरे परिसर में जागरूकता का उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा.

अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर शिव कुमार, परमानंद कुमार, राजेश जोशी, नवनीत कुमार, अजीत कुमार, सरिता कुमारी, शंकर सदा, प्रमोद सदा, गुरुदेव सदा सहित कई शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel