23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणना प्रपत्र जमा कराने में सहयोग का किया आग्रह

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

डीएम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

सहरसा. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार संध्या जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एक जुलाई 2025 अर्हता तिथि के आलोक में 26 जुलाई तक क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अब तक किये गये कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया. इस मौके पर जानकारी दी गयी कि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में गणन प्रपत्र का वितरण, प्राप्ति एवं अपलोडिंग कार्य निरंतर प्रगति पर है. जबकि जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ निर्वाचकों के गणन प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है. जिलाधिकारी ने ऐसे मतदाताओं को उपलब्ध कराया गया गणन प्रपत्र प्राप्ति में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की बात कही. उन्होंने विधानसभावार 74 सोनवर्षा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 75 सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित ऐसे मतदाताओं से संबंधित सूची पुस्तक के रूप में बैठक में मौजूद प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया. साथ ही उनसे सहयोग की अपील की. बैठक में विधायक सदर डॉ आलोक रंजन सहित विभिन्न मान्यता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel