प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं को तत्परता से समाधान की बनी सहमति पतरघट. लंबे अर्से बाद प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं को तत्परता से समाधान के लिए आपसी विचार-विमर्श कर समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में मौजूद विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार साह, उपाध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह, जिप सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार राणा ने विभागीय पदाधिकारीयों से कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए तथा सरकारी स्तर से निर्धारित मूल्य पर खाद की बिक्री और कालाबाजारी व अनियमितता पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं को जोर शोर से उठाया गया. समस्याओं से अवगत होते बीडीओ इंन्द्रदेव कुमार निराला ने बैठक में मौजूद बीएओ व कृषि समन्वयक की बातों को सुनते कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद विक्रेताओं की दुकानों का नियमित निरीक्षण होनी चाहिए तथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायें जाने पर त्वरित कार्रवाई भी अनिवार्य हो. इसका खासतौर पर ध्यान रखना होगा. ताकि किसानों को उचित मूल्य पर रासायनिक उर्वरक मुहैया हो सके. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रक्षित मनु ने कहा कि सभी खाद विक्रेताओं की दुकान पर प्रतिदिन सूचना पट्टी पर स्टाक एवं बेचे जाने वाली उर्वरक का मूल्य हर हाल में अंकित रहना चाहिए तथा दुकान से संबंधित सभी रजिस्टर हर हाल में अपटूडेट रहना चाहिए. ताकि मनमानी तौर पर खाद बेचने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत तत्परता एवं त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके. बैठक में कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

