कहरा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को बनगांव मंडल में संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं के पावन कुटी पर शताब्दी शंखनाद कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर सुबह आठ बजे बनगांव मंडल के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में बाबाजी कुटी से पथ संचलन करते हुए मुख्य सड़क होकर पूरा गांव भ्रमण करते वापस बाबाजी कुटी में समापन किया. इस दौरान ग्रामीण सहित राहगीरों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर हर्ष जताया. पथ संचलन के बाद बाबाजी कुटी पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह डाॅ आलोक कुमार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से मौजूद लोगों को संबोधित किया. भौतिक विज्ञान के शिक्षक डाॅ इंदुशेखर झा ने अध्यक्षता की. विभाग सह संघचालक सतीश चंद्र वर्मा एवं बनगांव मंडल संघचालक गणेश जनगण द्वारा ध्वजारोहण एवं प्रार्थना पंडित नवीन कुमार खां के द्वारा की गयी. वहीं अतिथियों का परिचय मंडल कार्यवाह प्रदीप कुमार झा द्वारा शाखा के मुख्य शिक्षक सौरभ कुमार झा के निर्देशन में कराया गया. कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचारक प्रवीर, प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम, प्रांत किसान प्रमुख लक्खी, सह प्रांत गौ संवर्धन प्रमुख उमा शंकर, सह प्रांत कार्यवाह जीवन, सह प्रांत संपर्क प्रमुख विजय, विभाग प्रचारक सुमित, पारस कुमार झा सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य सहित विद्यावरण, रोशन, विष्णु, सुमन समाज, आशीष टिंकू, रणधीर, शिवा कात्यायन सहित अन्य संघनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

