11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामविलास सिंह स्मृति अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट आज से पांच अप्रैल तक

रामविलास सिंह स्मृति अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट आज से पांच अप्रैल तक

सहरसा . समाजसेवी स्व रामविलास सिंह की स्मृति में स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट अभ्यास मैदान में तीन दिवसीय अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार से किया जायेगा. स्व. रामविलास सिंह की शिक्षा जगत के लोगों के साथ अच्छे संबंध व पहचान थी. यह टूर्नामेंट कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के तहत आयोजित किया जायेगा. आयोजन समिति सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में दो टीमों को ही तीन मैच खेलने हैं. कुमर टोला क्रिकेट क्लब बनाम साई स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जायेगी. जिले में दूसरी बार अंडर 12 के खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच 20-20 ओवरों के खेले जायेंगे. सभी खिलाड़ी रंगीन पोशाक में रहेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोशी स्पोर्ट्स अकादमी कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन, मणि शंकर सिंह, कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, पंकज ठाकुर सहित अन्य लगे हैं. मैच का उद्घाटन बुधवार को अपराह्न 3:30 बजे होगा. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पांच अप्रैल को होगा एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel