गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, गिट्टी में छुपाकर ले जायी जा रही थी शराब सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशखूंट-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग में निर्माणधीन टॉल प्लाजा के समीप एक हाइवा ट्रक पर गिट्टी में छुपाकर ले जा रहे 301 कार्टून विदेशी शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सोमवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महेशखूंट से सोनवर्षाराज की ओर एक हाइवा ट्रक में भारी मात्रा में शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुअनि आकांक्षा कुमारी, सअनि इंद्रभूषण सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से सोनवर्षाराज- माली मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास चेकिंग लगायी गयी. रात्रि करीब 12 बजे महेशखूंट की ओर से आ रही झारखंड नंबर की हाइवा ट्रक को रोकने व जांच के क्रम में 750 एमएल का 277 कार्टून व 180 एमएल का 24 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब व ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी वृंदावन वार्ड नंबर 9 निवासी मो शमशुल के रूप में किया गया. गिरफ्तार चालक से पूछताछ में जानकारी सामने आयी कि शराब की खेप सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के लगमा गांव ले जायी जा रही थी. वही उन्होंने बताया कि पूछताछ में शराब तस्करों का नाम सामने आया है. वाहन मालिक सहित तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है