सत्तर गांव में हुई बुधवार की शाम दूध लेने गये व्यक्ति को मारी थी गोली सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर सहरबा रोड में बुधवार को हुई गोलीकांड मामले में पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है. समाचार प्रेषण तक इस घटना में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. घटनास्थल पर एफएसएल व डीआईयू की टीम भी पहुंची थी. शाम करीब 6 बजे के आसपास हुई गोलीकांड मामले में 24 घंटे से जांच व छापेमारी चल रही है. लेकिन अपराधी का कोई पता नहीं चला है. मालूम हो कि बुधवार की शाम को सत्तर गांव वार्ड नंबर 8 निवासी मो अजीम दूध लाने बगीचा के रास्ते खिरहरी स्थान केदार यादव के घर पर जा रहा था. खादीपुर सहरबा मोड़ के पास जैसे ही पहुंचा, पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली चला दी. गोली अजीम के पेट में लगी और वह घायल अवस्था में भी भागकर बगल के कोचिंग में गया और गिर गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और डायल 112 को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से रेफर कर निजी अस्पताल भेजा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश शाम पांच बजे से ही रेकी कर रहे थे. अजीम घर से निकला और बदमाश ने पीछा करना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही गोली चला दी. गोदाम टोला के पास का बगीचा बना अपराधी व शराबियों का अड्डा पंचगछिया रेलवे स्टेशन दक्षिणी ढाला रेलवे लाइन से पूरब तथा खादीपुर सहरबा रोड से पश्चिम गोदाम टोला का यह बगीचा अपराधियों व नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. लंबे चौड़े इस बगीचे में दिन रात असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इस बगीचे से होकर कई पगडंडी रास्ता है. जिस होकर लोगों का आना जाना लगा रहता है. शाम ढलते ही सत्तरकटैया व खादीपुर बाजार से मेनहा, सहरबा, आरण, विशनपुर तक के लोग डर के साये में आते जाते हैं. खादीपुर व सहरबा के बीच कई बार लूटपाट व छीनाझपटी हुई है. लेकिन इस मार्ग पर पुलिस की संध्या व रात्रि गश्ती नहीं होती है. पारिवारिक विवाद में गोली चलाने की आशंका खादीपुर सहरबा रोड में हुई गोली कांड मामले में विभिन्न पहलूओं पर पुलिस जांच कर रही है. गोली कांड में घायल मो. अजीम के परिवार में बराबर झगड़ा होता रहता था. अजीम का दोनों पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करता है. पुत्रवधु घर पर रहती है. बेटी, दामाद तथा पुत्रवधु सभी से अनबन चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

