सौरबाजार-पतरघट मार्ग को पुलाघाट के समीप बांस बल्ले से किया जाम सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 6 के दर्जनों महिला व पुरुषों ने रविवार मुख्य सड़क से घर तक जाने के लिए सड़क की मांग को लेकर सौरबाजार-पतरघट मार्ग को पुलाघाट के समीप बांस बल्ले से जाम कर नगर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिससे जाम स्थल के दोनों तरफ यातायात को बाधित हो गया. जिससे इमरजेंसी सेवा, बस, व ट्रक, ई-रिक्शा समेत अन्य छोटे बड़े वाहन की लंबी कतारें लग गयी. जिससे निकलने के लिए लोगों को जाम समाप्त होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. वार्ड 6 की सबीना खातून, नसीमा खातून, अख्तरी खातून समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को वर्षों से सड़क की परेशानी बनी हुई है. जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक दर्जनों बार लिखित आवेदन देकर वार्ड 6 नदी के पूर्वी तट पर बसे मुहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की गयी. लेकिन इस समस्या पर किसी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने ध्यान देना उचित नहीं समझा. हल्की बारिश में भी चारों ओर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जाम की सूचना पर सौरबाजार थाना के पुअनि राघवेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस बल पहुंचे और समझा बुझाकर शांत करवाते जाम समाप्त किया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने कहा कि सड़क निर्माण की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. जाम में मो उसमान, मो ईदरिश, मो नाथो, मो रुस्तम, समीना खातून, नसीमा खातून समेत अन्य महिला व पुरुष मौजूद थे.फोटो – सहरसा 37 – जाम के दौरान मौजूद ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

